Forgot password?    Sign UP
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पल्स पोलियो कार्यक्रम-2016 का शुभारंभ किया|

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पल्स पोलियो कार्यक्रम-2016 का शुभारंभ किया|


Advertisement :

2016-01-18 : हाल ही में, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 16 जनवरी 2016 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर वर्ष 2016 के लिए पल्स पोलिया कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके साथ ही रविवार (17 जनवरी 2016) को देश भर में पोलियो को जड़ के समाप्त करने के अभियान के तहत राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस मनाया गया। इस मौके पर 5 वर्ष से कम आयु के लगभग 17.4 करोड़ बच्चों को पोलियो की खुराक दी गयी। भारत को मई 2015 में मातृत्व एवं प्रसवपूर्व टिटनेस उन्मू लन मुक्त घोषित किया गया, जबकि इसका विश्व स्तर पर लक्ष्य दिसंबर 2015 था।

यह सर्वव्यापी स्वास्थ्य लाभ और स्वास्थ्य सुविधाओं में अंतर को समाप्त के प्रति देश की स्मरणीय उपलब्धि है। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि बच्चों को ओर अधिक सुरक्षा देने और पोलियो उन्मूलन में मिली सफलता को कायम रखने के लिए केंद्र सरकार ने 30 नबंवर 2015 से इंजेक्शन युक्त पोलियो वैक्सीन (आईपीवी) की शुरूआत की है। पहले चरण में छह राज्यों असम, गुजरात,पंजाब, बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तरप्रदेश में इसकी शुरूआत की गई है।

Provide Comments :


Advertisement :