Forgot password?    Sign UP
आरकॉम तथा जियो के बीच स्पेक्ट्रम समझौता हुआ|

आरकॉम तथा जियो के बीच स्पेक्ट्रम समझौता हुआ|


Advertisement :

2016-01-18 : हाल ही में, 18 जनवरी 2016 को मुकेश अंबानी तथा अनिल अम्बानी की दो दूरसंचार सेवा कंपनियों ने सोमवार को 800 मेगाहर्ट्ज बैंड में रेडियो फ्रीक्वेंसी स्पेक्ट्रम व्यापार और साझेदारी के लिए समझौते की घोषणा की। कंपनी ने साथ ही कहा कि जल्द ही उनके बीच रोमिंग समझौता भी हो सकता है। दोनों कंपनियों ने अपने अलग-अलग बयान में कहा है कि व्यापार समझौते के तहत नौ सर्किलों में स्पेक्ट्रम आवंटन अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) से मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो इंफोकॉम के पास चला जाएगा।

इस साझेदारी समझौते के तहत 17 सर्किलों में दोनों कंपनियां स्पेक्ट्रम साझेदारी करेंगी। बयानों में कहा गया है कि रिलायंस जियो इंफोकॉम और रिलायंस कम्युनिकेशंस के बीच स्पेक्ट्रम समझौते से समान नेटवर्क दोनों के उपयोग में आएगा, नेटवर्क की क्षमता बढ़ेगी और स्पेक्ट्रम उपयोग तथा पूंजीगत खर्च सर्वाधिक फायदेमंद तरीके से हो सकेगा।

Provide Comments :


Advertisement :