Forgot password?    Sign UP
IPL SPOT FIXING मामले में क्रिकेटर

IPL SPOT FIXING मामले में क्रिकेटर "अजित चंदीला" आजीवन प्रतिबाधित किये गये|


Advertisement :

2016-01-18 : हाल ही में, 18 जनवरी 2016 को हरियाणा के ऑफ स्पिनर अजित चंदीला पर 2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में आजीवन बैन लगा दिया गया है जबकि मुंबई के बल्लेबाज हिकेन शाह पर पांच साल का बैन लगाया गया। बीसीसीआई की अनुशासन समिति ने आज हुई बैठक के बाद यह प्रतिबंध लगाया। बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर की अध्यक्षता वाली समिति के सदस्यों में ज्योतिरादित्य सिंधिया और निरंजन शाह शामिल हैं।

गोरतलब है की चंदीला राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के दोषी पाए गए। उन पर रिश्वत लेने, फिक्सिंग, जान बूझकर खराब खेलने और साथी खिलाड़ी से सट्टेबाजी के लिए संपर्क का आरोप है। BCCI सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा ,‘‘बीसीसीआई का लक्ष्य क्रिकेट को पाक साफ रखना और किसी तरह के भ्रष्टाचार का कड़ाई से सामना करना है।’’ दूसरी ओर बल्लेबाज शाह पर घरेलू सर्किट पर मुंबई के एक साथी खिलाड़ी को भ्रष्टाचार की पेशकश का आरोप है।

Provide Comments :


Advertisement :