ICC ने वर्ष 2016-2023 के लिए चैनल 2 समूह को अपना ऑडियो राईट पार्टनर नियुक्त किया|
2016-01-19 : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 18 जनवरी 2016 को चैनल 2 समूह को विशेष ऑडियो अधिकार प्रदान किए। इस अधिकार के अंतर्गत चैनल 2 समूह वर्ष 2016 से 2023 के मध्य अपने एफएम और एएम चैनेल के माध्यम से सभी आईसीसी मैचों का रेडियो प्रसारण करेगा। इस तरह से चैनल 2 इस वर्ष बांग्लादेश में शुरू हो रहे अंडर 19 विश्वकप से लेकर वर्ष 2023 के वर्ल्ड कप का प्रसारण करेगा। जानकारी के लिए बता दे की यह समूह कुल 17 मैचों का प्रसारण करेगा।
चैनल 2 समूह के बारे में :-
# चैनल 2 मूवीज ओर इंटरटेनमेंट, चैनेल 2 समूह कारपोरेशन और केन्या ब्रोडकास्टिंग कारपोरेशन का संयुक्त उपक्रम है।
# मध्य पूर्व और भारतीय फिल्म उद्योग में चैनल 2 समूह का नेटवर्क मजबूत है।