Forgot password?    Sign UP
बिहार सरकार ने सभी सरकारी नौकरीयों में महिलाओं को 35% आरक्षण देने की घोषणा की|

बिहार सरकार ने सभी सरकारी नौकरीयों में महिलाओं को 35% आरक्षण देने की घोषणा की|


Advertisement :

2016-01-19 : हाल ही में, 19 जनवरी 2016 को बिहार राज्य मंत्रिपरिषद ने पुलिस में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के बाद अब अन्य सभी सेवा अथवा संवर्गो में भी महिलाओं को 35 प्रतिशित का आरक्षण दिए जाने को आज मंजूरी प्रदान कर दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद पत्रकारों से मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश महरोत्रा ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने सभी सरकारी सेवाओं अथवा संवर्गों के सभी स्तर के एवं सभी प्रकार के पदों पर सीधी नियुक्तियों में आरक्षित एवं गैर-आरक्षित कोटे में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण उपलब्ध कराए जाने को मंगलवार को मंजूरी प्रदान कर दी।

पाठको को बता दे की अब अनूसूचित जाति के लिए आरक्षित 16 प्रतिशत में से महिलाओं को 35 प्रतिशत यानि 5.6 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित एक प्रतिशत में से .35 प्रतिशत, अति पिछडा वर्ग के लिए आरक्षित 18 प्रतिशत में से 6.3 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के लिए आरिक्षत 12 प्रतिशत में से 4.2 प्रतिशत और सामान्य वर्ग के लिए आरिक्षत 50 प्रतिशत में से 17.5 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षित रहेगा। और इससे पहले प्रदेश में पुलिस बहाली में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जा चुका है।

Provide Comments :


Advertisement :