Forgot password?    Sign UP
इटालियन फिल्म निर्माता

इटालियन फिल्म निर्माता "एटोर स्कोला" का निधन|


Advertisement :

2016-01-21 : ऑस्कर के लिए दो बार नामांकित हो चुके इटालियन फिल्म निर्माता एटोर स्कोला का 19 जनवरी 2016 को रोम में निधन हो गया। वे 84 वर्ष के थे। उन्हें पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां वे कोमा में थे। उन्होंने विश्व के कुछ बेहद प्रसिद्ध कलाकारों का निर्देशन किया जिनमें सोफिया लोरेन, मार्सेलो मेस्त्रोइयानी, फैनी एरडेंट एवं जैक लेमन शामिल हैं। स्कोला ने 41 फिल्मों का निर्देशन किया एवं 90 पटकथाएं लिखीं। और इसके अलावा उन्होंने ‘वी लव्ड ईच अदर सो मच’, ‘द फैमिली एंड अग्ली’, ‘डर्टी एंड बैड’ का भी निर्देशन किया। तथा उन्हें वर्ष 1976 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में डर्टी एंड बैड’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया गया। एवं उनके द्वारा निर्देशित ‘ए स्पेशल डे’ को सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म के रूप में नामांकित किया गया। इसी फिल्म को गोल्डन ग्लोब अवार्ड भी मिला।

Provide Comments :


Advertisement :