Forgot password?    Sign UP
एआईआईबी (AIIB) के निदेशक मंडल में भारत का चयन हुआ|

एआईआईबी (AIIB) के निदेशक मंडल में भारत का चयन हुआ|


Advertisement :

2016-01-21 : हाल ही में, चीन द्वारा प्रायोजित एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) ने 17 जनवरी 2016 को भारत के दिनेश शर्मा को 12 सदस्यीय निदेशक मंडल में शामिल कर लिया गया। भारत बैंक के संस्थापक सदस्यों में से एक है। इस पद के लिए गुप्त मतदान 16 जनवरी 2016 को आयोजित किया गया। भारत सहित 57 राष्ट्र इसके संस्थापक सदस्य हैं, एआईआईबी निदेशक मंडल का यह पहला बोर्ड है। इस वर्ष बैंक द्वारा अन्य देशों को ऋण स्वीकृत कर देने की उम्मीद है। हमारे पाठको को बता दे की जिन लिक्यून को इस बैंक का प्रमुख नियुक्त किया गया।

औपचारिक शुभारंभ के बाद एआईआईबी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक का उद्घाटन बीजिंग में आयोजित किया गया। बैठक में बैंक के नियम - कानून, और आचार संहिता को मंजूरी दी गयी। अरुण जेटली इस बैंक में भारत की ओर से मनोनीत गवर्नर हैं। इस बैठक में शर्मा ने उनका प्रतिनिधित्व किया। शर्मा वर्तमान में वित्त मंत्रालय के अपर सचिव के रूप में सेवारत है। एआईआईबी के पास 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर की अधिकृत पूंजी और 50 अरब अमरीकी डॉलर अभिदत्त पूंजी है। यह पूंजी ऊर्जा, परिवहन, शहरी निर्माण और रसद के साथ-साथ शिक्षा और स्वास्थ्य सहित अन्य क्षेत्रों में निवेश की जाएगी।

Provide Comments :


Advertisement :