Forgot password?    Sign UP
जम्मू कश्मीर में नई मंजिल योजना का शुभारम्भ किया गया|

जम्मू कश्मीर में नई मंजिल योजना का शुभारम्भ किया गया|


Advertisement :

2016-01-22 : हाल ही में, जम्मू-कश्मीर में पहली बार 20 जनवरी 2016 को ‘नई मंजिल’ योजना शुरु की गई। अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री डॉ. नजमा हेप्तुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के लिए इस नई पहल को आरम्भ किया। यह योजना लड़कियों के लिए तीन संस्थानों में 20 जनवरी, 2016 को श्रीनगर में शुरू की गई। ये संस्थान कौशल विकास केन्द्र, कश्मीर विश्वविद्यालय और दो मदरसे, पंपोर में मदरसा शाही-ए-हमादान और शादीपुर, बांडीपुरा में मदरसा इमाम सिद्दीक हैं।

इस योजना के अंतर्गत अल्पसंख्यक समुदायों की बालिकाओं को क्षेत्र के सात चिन्हित वर्गों में तीन महीने का कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में जाफरान प्रसंस्करण, खाद्य प्रसंस्करण, कढ़ाई, कंप्यूटर आईटी (सॉफ्टवेयर एवं हार्डवेयर), पर्यटन/ सत्कार, इलेक्ट्रानिक और प्लंबिंग शामिल हैं। प्रशिशुओं को पाठक्रमों के लिए 4500 रुपए का वजीफा भी दिया जाएगा। यह योजना बिहार में पटना और मोतिहारी और मुम्बई के भांडुप में पहले ही शुरू की जा चुकी है।

Provide Comments :


Advertisement :