 
								भारतीय ओलंपिक संघ ने IOS स्पोर्ट्स एंड इन्टरटेनमेंट को अपना मार्केटिंग पार्टनर नियुक्त किया|
                                    2016-01-22 : हाल ही में, भारतीय ओलंपिक संघ(आईओए) ने 21 जनवरी 2016 को खेल प्रबंधन फर्म आईओएस स्पोर्ट्स एंड इन्टरटेनमेंट को अगले दो वर्षों के लिए मार्केटिंग पार्टनर नियुक्त किया। भारत के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी पेशेवर खेल विपणन एजेंसी को ओलम्पिक खिलाड़ियों(ओलम्पिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों) के लिए प्रायोजन राजस्व  एकत्र करने के लिए रखा गया हो।
आईओएस स्पोर्ट्स एंड इन्टरटेनमेंट के बारे में :-
#  नई दिल्ली स्थित यह संगठन पिछले 10 वर्षों से खेल और मनोरंजन के क्षेत्र में कार्य कर रहा है।
#  यह कम्पनी,  सुरेश रैना, साइना नेहवाल, सुशील कुमार, विजेंदर सिंह और मैरी कॉम जैसे भारत के शीर्ष खिलाड़ियों में से कुछ का प्रबंधन कर रही है।
									
 
							 
												