वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर "शिवनारायण चंद्रपॉल" ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा|
2016-01-23 : हाल ही में, 23 जनवरी 2016 को वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल ने संन्यास की घोषणा कर दी है। लगभग दो दशक तक वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी की रीढ़ रहे चंद्रपॉल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष डेविड कैमरून ने खेल में अतुलनीय योगदान देने के लिए चंद्रपॉल की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामानाएं दी।
हमारे पाठको को बता दे की साल 1994 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में डेब्यू करने वाले चंद्रपॉल ने 164 टेस्ट मैचों में 51.37 की शानदार औसत से 11,867 रन बनाए जिसमें 30 सेंचुरी शामिल हैं। टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह दुनिया में सातवें और वेस्टइंडीज में दूसरे स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज में वह महान बल्लेबाज ब्रायन लारा (11,953) से ही पीछे हैं। वहीं 268 वनडे मुकाबलों में 41.60 की औसत से उनके नाम 8778 रन दर्ज हैं। वहीं 22 टी-20 मैचों में चंद्रपाल ने 20.17 की औसत से 343 रन बनाए हैं।