
RBI ने नए सुरक्षा मानदंडो के साथ 500 तथा 100 रू. के नए नोट जारी करने की घोषणा की|
2016-01-24 : हाल ही में, भारतीय रिजर्व बैंक ने 22 जनवरी 2016 नए सुरक्षा मानदंडो के साथ 500 और 100 रूपऐ के नए नोट जारी करने की घोषणा की। नए सुरक्षा मानदंडो के अनुसार भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी किए जाने वाले यह नोट महात्मा गांधी श्रृंखला 2005 के होंगे। डॉ. रघुराम जी. राजन, गवर्नर के हस्ताक्षरयुक्त इन बैंकनोटों के दोनों संख्या पैनलों में इन्सेट लेटर E होगा। एवं बैंकनोट के पृष्ठ भाग पर मुद्रण वर्ष (2015) अंकित होगा। और 500 मूल्यवर्ग के इन बैंकनोटों के प्रचलित डिजाइन का समस्त स्वरूप महात्मा गांधी श्रृंखला 2005 के, पूर्व में जारी हुए बैंक नोटों जैसा रहेगा, किन्तु इन बैंकनोटों के अग्रभाग में बढ़ते आकार के अंक, ब्लीड रेखाएँ, तथा बड़े आकार के पहचान -चिह्न होंगे।