भारत-अरब लीग सहयोग मंच की बैठक बहरीन में सम्पन्न हुई|
2016-01-28 : हाल ही में, भारत-अरब लीग सहयोग मंच की मंत्रिस्तरीय बैठक 25 जनवरी 2016 को बहरीन की राजधानी,मनामा में सम्पन्न हुई। इस बैठक का बैठक का उद्घाटन बहरीन के विदेश मंत्री खालिद बिन अहमद अल खलीफा द्वारा किया गया, इस बैठक में 22 अरब लीग देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। भारत की ओर से इस बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और विदेश सचिव एस जयशंकर ने बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में अरब-भारतीय सहयोग और और मनामा घोषणा की समीक्षा की गई। भारत-अरब लीग सहयोग मंच की स्थापना वर्ष 2008 में नई दिल्ली में की गई थी।
पाठको को बता दे की इस मंच का उद्देश्य पश्चिमी एशियाई देशों के साथ भारत के सम्बन्ध को मजबूत करना है। दोनों देशों ने बैठक के दौरान आतंकवाद और इसे किसी धर्म विशेष से जोड़ने की आलोचना की। दोनों पक्षों ने ईराक के आंतरिक मामलों में स्वतंत्रता, संप्रभुत और एकता के महत्व पर चर्चा की। और इसके अतिरिक्त दोनों देशों ने अरब क्षेत्र और दक्षिण एशिया क्षेत्र विकास, आतंकवाद, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में सुधार, परमाणु निरस्त्रीकरण जैसे वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की।