Forgot password?    Sign UP
जापान ने ‘नेगेटिव इंटरेस्ट रेट पॉलिसी’ की घोषणा की|

जापान ने ‘नेगेटिव इंटरेस्ट रेट पॉलिसी’ की घोषणा की|


Advertisement :

2016-01-29 : हाल ही में, जापान ने 29 जनवरी 2016 को यह घोषणा की है कि वह फरवरी 2016 से ‘नेगेटिव इंटरेस्ट रेट पालिसी’ को अपनाएगा। पाठको को बता दे की नेगेटिव इंटरेस्ट रेट एक ऐसी स्थिति है जिसमे एक बैंक को सेविंग्स के लिए केन्द्रीय बैंक को ब्याज देना पड़ता है। अर्थात यदि किसी बैंक के पास ज़्यादा सेविंग्स होती है तो उसे केन्द्रीय बैंक को ज़्यादा ब्याज देना होगा। आमतौर पार यदि हम बैंक में धन जमा करते हैं तो बैंक उस जमा पूँजी पर खता धारक को ब्याज देता है। पर नेगेटिव इंटरेस्ट रेट पालिसी के तहत खता धारक को जमा पूँजी पर उल्टा ब्याज बैंक को देना पड़ेगा। इस स्थिति में खता धारक बैंक में धन जमा करने के बजाए धन निकल कर निवेश या खर्च करेंगा।

Provide Comments :


Advertisement :