
अप्रैल-दिसंबर में राजकोषीय बजट मे 88 प्रतिशत घाटा दर्ज किया गया|
2016-01-30 : वित्त वर्ष 2015-16 के पहले नौ महीने में राजकोषीय घाटा बजट के सालाना लक्ष्य का 88 फीसदी रहा। इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 100.2 फीसदी तक था। 29 जनवरी 2016 को उपलब्ध ताजा आंकड़े सरकार की वित्तीय स्थिति में सुधार का संकेत हैं। राशि के हिसाब से अप्रैल-दिसंबर, 2015 के दौरान राजकोषीय घाटा 4.88 लाख करोड़ रुपए रहा, जो 2015-16 के बजट अनुमान का 88 फीसदी है। घाटे की स्थिति में सुधार का मुख्य कारण कर संग्रह में वृद्धि है।