Forgot password?    Sign UP
लेस्ली बरलैंड (Leslie Berland) ट्विटर इंक की चीफ मार्केटिंग ऑफिसर नियुक्त की गयी|

लेस्ली बरलैंड (Leslie Berland) ट्विटर इंक की चीफ मार्केटिंग ऑफिसर नियुक्त की गयी|


Advertisement :

2016-01-30 : हाल ही में, लेस्ली बरलैंड को 26 जनवरी 2016 को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर इंक का चीफ मार्केटिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया। बरलैंड की नियुक्ति से पूर्व, मार्केटिंग गतिविधियों का संचालन ट्विटर के सीएफओ एंथोनी नोटो द्वारा किया जा रहा था। हमारे पाठको को बता दे की इस नियुक्ति से पूर्व लेस्ली बरलैंड अमेरिकन एक्सप्रेस नामक वीत्तीय सेवा प्रदाता कम्पनी में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत थीं।

Provide Comments :


Advertisement :