Forgot password?    Sign UP
महाराष्ट्र सरकार ने आर्थिक रूप से पिछड़े दलित उद्यमियों के लिए डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर विशेष सामूहिक प्रोत्साहन योजना की घोषणा की|

महाराष्ट्र सरकार ने आर्थिक रूप से पिछड़े दलित उद्यमियों के लिए डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर विशेष सामूहिक प्रोत्साहन योजना की घोषणा की|


Advertisement :


2016-02-04 : हाल ही में, महाराष्ट्रप मंत्रिमंडल ने 03 फरवरी 2016 को आर्थिक रूप से पिछड़े दलित उद्यमियों के लिए भारत रत्ने डॉ बाबा साहेब अम्बे्डकर विशेष सामूहिक प्रोत्साफहन योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत दलित उद्यमियों को मौजूदा सामूहिक प्रोत्सावहन योजना 2013 के अलावा भी विशेष सुविधाएं दी जाएंगी। तथा योजना में एक परिवार का सिर्फ एक सदस्य0 ही ऋण ले सकेगा।

स्टाधर्ट अप कंपनी को 10 प्रतिशत अतिरिक्ति प्रोत्सामहन राशि भी दी जाएगी। इस परियोजना के अंतर्गत दलित व्यापारियों को लघु और मझौले उद्यम करने के लिए महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डवेलपमेंट कारपोरेशन यानी एम.आई.डी.सी. द्वारा दी जाने वाली ज़मीन में बीस प्रतिशत प्लॉट आरक्षित किए जाएंगे।

इन व्यापारियों को व्यापार करने के लिए एम.आई.डी.सी. क्षेत्र में तीस प्रतिशत की छूट से तथा अन्य क्षेत्रों में बीस प्रतिशत की छूट से प्लॉट आवंटित किए जाएंगे। जिन अनुसूचित जाति और जनजाति के व्यापारियों ने किसी उद्योग में सौ प्रतिशत निवेश किया है उन्हें इस परियोजना का लाभ मिलेगा।

Provide Comments :


Advertisement :