Forgot password?    Sign UP
जॉन निकोल्सन अफगानिस्तान में नाटो कमांडर नियुक्त किये गये|

जॉन निकोल्सन अफगानिस्तान में नाटो कमांडर नियुक्त किये गये|


Advertisement :

2016-02-05 : आर्मी लेफ्टिनेंट जनरल जॉन निकोल्सन को अफगानिस्तान में नाटो कमांडर नियुक्त किया गया। उनकी नियुक्ति पर 4 फरवरी 2016 यूएस सीनेट कमिटी ने मंजूरी प्रदान की। उन्होंने यूएस जनरल जॉन कैम्पबेल का स्थान लिया जो अफगानिस्तान में पिछले 18 महीनों से अपनी सेवाएं दे रहे थे। सीनेट आर्म्ड सर्विसेज कमिटी ने निकोल्सन के नाम को अफगानिस्तान से संबंधित एक बैठक में मंजूरी प्रदान की जिसमें यूएस जनरल जॉन कैम्पबेल की समयावधि समाप्त होने की घोषणा भी की गयी।

हमारे पाठको को बता दे की अभी, निकोलस नाटो की सेनाओं के यूएस आर्मी कमांडर हैं। और इससे पहले वे विभिन्न चुनौतीपूर्ण स्थानों पर कार्यरत रह चुके हैं इनमें वे - अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल (आईएसएएफ) और अमेरिकी बल अफगानिस्तान, पाकिस्तान / अफगानिस्तान संयुक्त स्टाफ के समन्वय प्रकोष्ठ के निदेशक एवं क्षेत्रीय कमांड आईएसएएफ के डिप्टी कमांडर आदि पदों पर रह चुके हैं।

Provide Comments :


Advertisement :