
फीफा रैंकिंग में भारत को मिला 162वां स्थान|
2016-02-07 : हाल ही में, 4 फरवरी 2016 को जारी हुई फीफा की वर्ल्ड रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम ने एक स्थान का लाभ हासिल किया है। भारतीय टीम वर्ल्ड रैंकिंग में एक पायदान ऊपर 162वें नंबर पर आ गई है। हमारे पाठको को बता दे की अब भारत के 139 रेटिंग अंक हैं। जनवरी 2016 में दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ चैम्पियनशिप जीतने के बाद भारत तीन स्थान की छलांग लगाकर 166वें से 163वें स्थान पर पहुंच गया था। ईरान इस समय 44वें पायदान पर काबिज है। सैफ चैम्पियनशिप में उपविजेता रही अफगानिस्तान एक स्थान नीचे खिसककर 154वें स्थान पर आ गई है।