Forgot password?    Sign UP
Twitter ने हटाए आतंकवादियों से संबंधित 125 करोड़ अकाउंट|

Twitter ने हटाए आतंकवादियों से संबंधित 125 करोड़ अकाउंट|


Advertisement :

2016-02-07 : हाल ही में, सोशल मीडिया साईट Twitter ने बताया कि वे 2015 के मध्य से अब तक ऐसे एक लाख 25 हजार ट्विटर अकाउंट बंद कर चुके हैं, जिनके मशहूर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े होने की आशंका थी। एक जानकारी के लिए आपको बता दे की ट्विटर के दुनियाभर में 50 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं। इसके मालिकान की ओर से एक ट्वीट में कहा गया कि इसकी पॉलिसी आतंकवाद को बढ़ावा देने या इसका प्रचार-प्रसार करने के लिए ट्विटर के इस्तेमाल की अनुमति नहीं देती है।

2015 में वाशिंगटन डीसी के थिंक टैंक "ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूशन" की ओर से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, 2014 में तीन माह के अंदर इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने कम से कम 46,000 एक्टिव ट्विटर अकाउंट बनाए थे। अमेरिका की सरकार और गैर सरकारी संस्था (एनजीओ) ने ट्विटर पर आईएस व अन्य आतंकवादी संगठनों के अकाउंट बंद करने का दबाव बनाया था। जिसके बाद उसे ये अकाउंट बंद करने पड़े। पिछले महीने जॉर्डन की पुलिस के प्रशिक्षण केंद्र पर एक हमला हुआ था।

Provide Comments :


Advertisement :