Forgot password?    Sign UP
फ़्रांस बना सुपरमार्केट द्वारा खाद्य पदार्थों की बर्बादी को प्रतिबंधित करने वाला पहला देश|

फ़्रांस बना सुपरमार्केट द्वारा खाद्य पदार्थों की बर्बादी को प्रतिबंधित करने वाला पहला देश|


Advertisement :

2016-02-09 : हाल ही में, फ्रांस की सीनेट ने 3 फ़रवरी 2016 को सर्वसम्मति से एक एसा क़ानून पारित किया जिसके अंतर्गत सुपरमार्केटों द्वारा खाद्य पदार्थों की बर्बादी को प्रतिबंधित किया गया है। इस तरह के क़ानून को पारित करने वाला फ़्रांस पहला देश बन गया है। प्रायः सुपरमार्केट खाद्य पदार्थों की समयअवधि समाप्त होने पर उन्हें फेक देते हैं। इसलिए फ़्रांस सीनेट ने यह कानून पारित करके सभी सुपरमार्केटों को बाध्य किया है की वह इन खाद्य पदार्थों को फेकने के बजाए दान करें। यह कानून गरीबी उन्मूलन को समर्पित एक संगठन द्वारा दायर की गई याचिका के बाद पारित किया गया।

Provide Comments :


Advertisement :