बिहार सरकार ने पटना मेट्रो रेल परियोजना को मंजूरी प्रदान की|
2016-02-10 : हाल ही में, बिहार राज्य की सरकार ने 9 फरवरी 2016 को बिहार की महत्वाकांक्षी पटना मेट्रो रेल परियोजना को मंजूरी दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की हुई बैठक में 16 हजार 960 करोड़ रूपये की पटना मेट्रो रेल परियोजना से संबंधित नगर विकास विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। यहाँ बताया गया है की पटना मेट्रो रेल परियोजना वर्ष 2021 तक पूरी कर ली जायेगी।
इस परियोजना के पहले चरण में 13.68 किलोमीटर ईस्ट-वेस्ट कोरिडोर पर काम होगा। इसमें दानापुर, सगुना मोड़, आरपीएस मोड़, पाटलिपुत्रा, रूकनपुरा, राजाबाजार, गोल्फ क्लब, पटना जू, विकास भवन, हाइकोर्ट, इनकम टैक्स, पटना जंक्शन, मीठापुर स्टेशन होंगे। और दूसरे चरण में 14.20 किलोमीटर नार्थ-साउथ कोरिडोर बनेगा जिसमें पटना जंक्शन, आकाशवाणी, गांधी मैदान, पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच), पटना विश्वविद्यालय, प्रेमचंद्र रंगशाला, राजेंद्रनगर, नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच), कुम्हरार, गांधी सेतु, जीरो माइल और न्यू आइबीटीएस स्टेशन होंगे।