
बांग्लादेश ने चीन के साथ सोनादिया द्वीप बंदरगाह परियोजना स्थगित की गयी|
2016-02-10 : हाल ही में, सोनादिया आइलैंड (द्वीप) नामक स्थान 8 फरवरी 2016 को चर्चा में रहा। समाचार पत्रों की रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश ने चीन द्वारा प्रस्तावित बंगाल की खाड़ी में गहरे पानी की बंदरगाह की परियोजना को स्थगित कर दिया। सोनादिया द्वीप, बांग्लादेश के चित्तगोंग क्षेत्र में स्थित कॉक्स बाज़ार में एक 9 वर्ग किलोमीटर में स्थित एक द्वीप है।
यह एक गहरे पानी का संभावित द्वीप है जहां भारत, मयांमार एवं चीन को सेवाएं प्राप्त हो सकती हैं। इस स्थान का अपना भू-सामरिक महत्व है तथा यहां चीन द्वारा बंदरगाह बनाये जाने से भारत की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। यहां से भारत की सीमा काफी नजदीक है।
रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश द्वारा इस प्रस्ताव को रद्द किये जाने के बाद भारत बांग्लादेश के पायरा में नयी बंदरगाह स्थापित कर सकता है जो चित्तगोंग के नजदीक है। इससे भारत-बांग्लादेश के संबंध मजबूत हो सकेंगे। साथ ही यह भी रिपोर्ट आ रही हैं कि जापान भी बांग्लादेश के कॉक्स बाज़ार स्थित मातारबाड़ी में बंदरगाह के निर्माण के लिए इच्छुक है।