
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुजरात उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की नियुक्ति की |
0000-00-00 : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने संविधान के अनुच्छेद 217 की धारा 1 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 31 मार्च 2015 को गुजरात उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीशों (1) जस्टिस राजेन्द्र धीरजलाल कोठारी (2) जस्टिस अब्दुल्लाजह गुलामहमेद उरैजी को नियमित न्यायाधीश नियुक्त किया गये है | यह नियुक्तियां कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी मानी जाएंगी | क्योंकि उपरोक्त के साथ ही साथ राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेयद 224 की धारा 1 द्वारा प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए (1) कौशल जयेन्द्रा ठाकेर और (2) रतिलाल परषोत्तमभाई ढोलरिया को 03 मई 2015 से एक वर्ष की अवधि के लिए गुजरात उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है |