Facebook ने भारत में बंद कि फ्री बेसिक्स सर्विस|
2016-02-11 : हाल ही मे, 11 फरवरी 2016 को दुनिया की जानी मानी सोशल मीडिया कंपनी Facebook ने अपने विवादास्पद ‘फ्री बेसिक्स’ कार्य्रकम को भारत में बंद करने की घोषणा की है। Facebook के एक प्रवक्ता ने ईमेल से भेजे जवाब में यह जानकारी दी है। इसके अनुसार, ‘फ्री बेसिक्स भारत में लोगों के लिए अब उपलब्ध नहीं होगा।’ Facebook के इस कदम से देश में नेट निरपेक्षता को बड़ा बल मिलने की उम्मीद है क्योंकि कंपनी ने यह कदम दूरसंचार नियामक के उस नए नियम के बाद उठाया है। जिसमें दूरसंचार कंपनियों को डेटा योजनाओं के लिए अलग अलग शुल्क लगाने से रोक दिया गया है।
हमारे पाठको को बता दे की Facebook के इस कार्य्रकम की बहुत आलोचना हो रही थी। कंपनी इसके तहत दूरसंचार कंपनियों के साथ मिलकर उनके ग्राहकों को बुनियादी इंटरनेट पहुंच नि:शुल्क उपलब्ध कराती है। आलोचक कंपनी की इस पहल को नेट निरपेक्षता के उस सिद्धांत का उल्लंघन मानते हैं जो कि सभी को इंटरनेट की समान पहुंच की बात करता है। Facebook ने भारत में अपने इस कार्य्रकम की शुरुआत रिलांयस कम्युनिकेशंस के साथ की थी। लेकिन ट्राई के निर्देश के बाद रिलायंस कम्युनिकेशंस ने पिछले साल दिसंबर में सेवा को स्थगित कर दिया था।