
रेल मंत्रालय एवं तेलंगाना सरकार के बीच संयुक्त उद्यम स्थापित करने हुआ समझौता हुआ|
2016-02-12 : हाल ही में, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ए.के. मित्तल की उपस्थिति में 11 फरवरी 2016 को रेल मंत्रालय एवं तेलंगाना सरकार के मध्य ‘तेलंगाना राज्य में रेल ढांचे के विकास के लिए संयुक्त उद्यम कंपनियों के निर्माण’के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। पाठको को बता दे की 17 राज्यों ने पहले ही संयुक्त उद्यम कंपनियों की स्थापना के लिए सहमति दे दी है और 5 राज्यों ने पहले ही इस बारे में रेल मंत्रालय के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। ये राज्य हैं- आंध्र प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा।