अशोक चावला टेरी (TERI) बोर्ड के चेयरमैन नियुक्त किये गये|
2016-02-13 : हाल ही में, टेरी (द एनर्जी एंड रिसोर्स इंस्टीट्यूट) बोर्ड में नव नियुक्त चेयरमैन आर. के. पचौरी को 12 फरवरी 2016 को पचौरी के स्थान पर अशोक चावला को नया चेयरमैन नियुक्त किया गया। छात्रों के विरोध के चलते वह सात मार्च को टेरी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भी हिस्सा नहीं लेंगे। पाठको को बता दे की सरकार से टेरी सोसाइटी को काफी मात्रा में धन आता है। एवं कोष मुहैया करने वाली अपनी क्षमता के मुताबिक सरकार बोर्ड से इस मामले में जवाब तलब कर सकती है।
अशोक चावला के बारे में :-
# अशोक चावला को टेरी गवर्निंग काउंसिल का नया चेयरमैन अपाइंट किया गया है।
# काउंसिल ने नए डायरेक्टर जनरल अजय माथुर को काउंसिल का मेंबर बनाते हुए पचौरी के सारे कार्यकारी अधिकार उन्हें दे दिए हैं।
# कुछ दिनों पहले ही आरके पचौरी को टेरी का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया था।
# डॉक्टर आर के पचौरी जो 1982 से इंस्टीट्यूट के प्रिसिडेंट हैं।
# उन पर चल रहे कानूनी मामले को देखते हुए गवर्निंग काउंसिल उनकी छुट्टियों की समीक्षा करेगी।