उत्तर-प्रदेश में नई राजस्व संहिता लागू हुई|
2016-02-13 : हाल ही में, उत्तरप्रदेश राज्य सरकार ने 10 फरवरी 2016 से न्यू रेवेन्यू कोड-2016 लागू कर दिया। पाठको को बता दे की इसके लागू होने के साथ ही 1901 का भू राजस्व अधिनियम खत्म हो गया। इस अधिनियम में राजस्व विभाग की 234 धाराओं और 16 अध्यायों में संशोधन कर राजस्व से संबंधित नियमों की कठिनाइयों को आसान किया गया।