Forgot password?    Sign UP
IPL SPOT FIXING : पाकिस्तानी अम्‍पायर असद रऊफ पर BCCI ने लगाया 5 साल का बैन|

IPL SPOT FIXING : पाकिस्तानी अम्‍पायर असद रऊफ पर BCCI ने लगाया 5 साल का बैन|


Advertisement :

2016-02-13 : हाल ही में, 12 फरवरी 2016 को पाकिस्तानी अंपायर असद राउफ को बीसीसीआई ने पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया क्योंकि उसकी अनुशासन समिति ने उन्हें भ्रष्ट कार्यों में शामिल होने और खेल की छवि को नुकसान पहुंचाने का दोषी पाया। आईसीसी के एलीट पैनल में शामिल और टेस्ट मेचों में अंपायर की भूमिका निभा चुके 59 साल के राउफ पर आईपीएल के 2013 टूर्नामेंट के दौरान सटटेबाजों से महंगे तोहफे स्वीकार करने और आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने का आरोप लगा था।

पाठको को यादगारी के लिए बता दे की पिछले महीने हरियाणा के ऑफ स्पिनर अजित चंदीला पर आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण 2013 में उनकी संलिप्तता के लिए आजीवन प्रतिबंध लगाया गया था जबकि मुंबई के बल्लेबाज हिकेन शाह को साथी खिलाड़ी से भ्रष्ट संपर्क करने के लिए पांच साल के लिए निलंबित किया गया था। चंदीला को राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने के दौरान स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था।

Provide Comments :


Advertisement :