Forgot password?    Sign UP
वायु प्रदूषण से हर वर्ष 55 लाख से ज़्यादा लोगों की मृत्यु : रिपोर्ट

वायु प्रदूषण से हर वर्ष 55 लाख से ज़्यादा लोगों की मृत्यु : रिपोर्ट


Advertisement :

2016-02-14 : हाल ही में, अमेरिका में फरवरी 2016 में जारी ‘ग्लोबल बर्डन आफ़ डिजीज़ प्रोजेक्ट’ शोध रिपोर्ट के अनुसार, वायु प्रदूषण के कारण विश्व में हर वर्ष 55 लाख से ज़्यादा लोगों की मृत्यु होती है। इनमें से आधी मृत्यु भारत और चीन में होती हैं। रिपोर्ट में बताया गया है की भारत में इन कारणों से होनेवाली मृत्यु की तादाद 13 लाख है जबकि चीन में 16 लाख।

शोध वैज्ञानिकों के अनुसार, आंकड़ें साबित करते हैं कि कुछ देशों को वायू प्रदूषण पर क़ाबू करने के लिए तेज़ी से काम करने की ज़रूरत है। यह शोध अमरीकी शहर बोस्टन के हेल्थ इफ़ेक्ट्स इंस्टीच्यूट ने किया है। और इसके अनुसार, बीजिंग या दिल्ली में हवा में 300 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से ज्यादा महीन कण (जिन्हें पीएम 2.5 कहा जाता है) होते हैं, जबकि ये 25 से 35 माइक्रोग्राम होनी चाहिए।

Provide Comments :


Advertisement :