Forgot password?    Sign UP
वेस्टइंडीज़ ने अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जीता|

वेस्टइंडीज़ ने अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जीता|


Advertisement :

2016-02-15 : हाल ही में, बांग्लादेश स्थित मीरपुर में 14 फरवरी 2016 को आयोजित अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मुकाबले में वेस्ट इंडीज ने तीन बार के विजेता भारत को पांच विकेट से हराकर विश्व कप जीता। वेस्टइंडीज़ द्वारा पहली बार आइसीसी अंडर-19 विश्व कप जीता गया। इस फाइनल मुकाबले में खेले गये मैच के दौरान भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.1 ओवरों में कुल 145 रन बनाये। जवाब में खेलने उतरी वेस्टइंडीज़ की टीम ने 49.3 ओवर में 146 रन बनाकर जीत दर्ज की। पाठको को बता दे की वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ी कीसी कार्टी को "मैन ऑफ द मैच" चुना गया, जबकि बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेहंदी हसन मिराज को मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया।

आईसीसी अंडर-19 विश्वकप -2016 के बारे में :-

# यह इस टूर्नामेंट का 11वां संस्करण था जबकि अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर खेले गये अंडर-19 क्रिकेट का 17वां संस्करण था।

# इसका आयोजन बांग्लादेश में किया गया, भारत की ओर से इशान किशन ने कप्तानी की।

# अंडर-19 विश्व कप की टॉप-5 टीमें – वेस्टइंडीज़,भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका एवं पाकिस्तान।

# भारतीय टीम ने पांचवी बार अंडर-19 विश्व कप मैच के फाइनल मैच में खेला जबकि वेस्टइंडीज़ ने दूसरी बार फाइनल मैच खेला।

# टूर्नामेंट की छह पारियों में भारत के खिलाड़ी सरफराज ने पांचवां अर्धशतक जड़ा। वह अंडर-19 टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक अर्धशतक (सात) जड़ने वाले खिलाड़ी बने।

# वर्ष 1988 में आरंभ हुई इस प्रतियोगिता में भारत 2000, 2008 और 2012 में विजेता रह चुका है।

Provide Comments :


Advertisement :