
डोमिनिक थीम ने ATP अर्जेंटीना ख़िताब जीता|
2016-02-16 : हाल ही में, विश्व के नंबर-19 खिलाड़ी डोमिनिक थीम ने 14 फरवरी 2016 को स्पेन के निकोलस अल्माग्रो को हराकर अर्जेंटीना ओपन टेनिस खिताब जीता। उन्होंने निकोलस को 7-6 (2), 3-6, 7-6 (4) से हराकर यह खिताब अपने नाम किया। यह उनका 2016 का पहला और करियर का चौथा खिताब है। थीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में राफेल नडाल को हराकर फाइनल मुकाबले में प्रवेश प्राप्त किया था।
डोमिनिक थीम के बारे में :-
# वे ऑस्ट्रियन टेनिस खिलाड़ी हैं।
# उन्होंने 10 अगस्त 2015 को विश्व के 18वें नंबर पर जगह बनाई।
# वे टॉप 20 एवं टॉप 30 में विश्व के सबसे कम आयु के खिलाड़ी हैं।
# उन्होंने अपने करियर का पहला ख़िताब फ़्रांस में अर्जेंटीना के लियोनार्दो मायेर को हराकर जीता।