Forgot password?    Sign UP
मुस्तफा कमाल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया |

मुस्तफा कमाल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया |


Advertisement :

0000-00-00 : मुस्तफा कमाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष पद से 1 अप्रैल 2015 को इस्तीफा दे दिया है | मुस्तफा कमाल से संबंधित मुख्य बातें : मुस्तफा कमाल बांग्लादेश के राजनीतिज्ञ एवं क्रिकेट अधिकारी हैं | वह चटगांव डिवीजन के कोमिला-10 (Comilla-10) निर्वाचन क्षेत्र से जातीय संसद (बांग्लादेश संसद) के सदस्य हैं | मुस्तफा कमाल बांग्लादेश आवामी लीग (Bangladesh Awami League) के संयोजक हैं | तथा वह वर्ष 2010-12 के मध्य एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष रहे थे | और वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की लेखा परीक्षा समिति के अध्यक्ष रहे | तथा मुस्तफा कमाल को वर्ष 2012-2014 के कार्यकाल के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का उपाध्यक्ष नामित किया गया था | आईसीसी के लिए अपना नामांकन करने से पहले मुस्तफा कमाल बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष थे | एवं मुस्तफा कमाल को वर्ष 2014 में आईसीसी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया | उन्होंने एलन आइजैक का स्थान लिया है |

Provide Comments :


Advertisement :