
सिंध बना पाकिस्तान में हिंदू विवाह अधिनियम पास करने वाला पहला प्रांत|
2016-02-16 : हाल ही में, पाकिस्तान की सिंध विधानसभा ने 15 फरवरी 2016 को हिंदू विवाह अधिनियम पारित कर दिया। यह नियम लागू करने वाला सिंध पाकिस्तान का पहला प्रांत बन गया है। जहां अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय अपनी शादियों का रजिस्ट्रेशन करा सकेगा। विधानसभा में इस विधेयक को संसदीय कार्य मंत्री निसार खुहरो ने पेश किया। जानकारी के लिए हमारे पाठकों को बता दे की यह अधिनियम पारित हो जाने के बाद यह अधिनियम पूरे सिंध प्रांत में लागू होगा।