Forgot password?    Sign UP
सिल्क रोड द्वारा चीन से पहली रेल तेहरान तक पहुंची|

सिल्क रोड द्वारा चीन से पहली रेल तेहरान तक पहुंची|


Advertisement :

2016-02-17 : हाल ही में, पहली लम्बी दूरी की माल गाड़ी 15 फरवरी 2016 को प्राचीन समय के प्रमुख व्यापारिक मार्ग सिल्क रोड का प्रयोग करते हुए पहली बार चीन से ईरान की राजधानी तेहरान पहुंची। 32 डिब्बों वाली इस ट्रेन ने चीन के झेजियांग प्रांत के ईऊ शहर से यात्रा आरंभ की। कुल 10,399 किलोमीटर का सफर तय कर यह ट्रेन 14 दिनों में तेहरान पहुंची।

इस दौरान यह कजाखिस्तान और तुर्कमेनिस्तान से होकर भी गुजरी। ईरान के परिवहन एवं रेल मंत्री मोहसिन पुर सैयद अकेई ने इस अवसर पर कहा कि यह मालगाड़ी महीने में एक बार चीन से ईरान के बीच चलेगी और आवश्यकता पड़ने पर इसकी आवाजाही को और बढ़ाया जाएगा।

Provide Comments :


Advertisement :