
एप्पल इंक ने भारत में पहला तकनीकी विकास केंद्र स्थापित करने की घोषणा की|
2016-02-18 : हाल ही में, एप्पल इंक ने फरवरी 2016 के दूसरे सप्ताह में हैदराबाद में तकनीक विकास केंद्र (टीडीसी) स्थापित करने की घोषणा की। एप्पल द्वारा यह अमेरिका के बाहर आरंभ किया जाने वाला पहला केंद्र होगा। इस घोषणा के साथ ही एप्पल भी माइक्रोसॉफ्ट, गूगल एवं फेसबुक जैसी कम्पनियों की सूची में शामिल हो गयी है जिन्होंने हैदराबाद में केंद्र स्थापित करने में रुचि जाहिर की।
पाठकों को बता दे की यह केंद्र 25 मिलियन अमेरिकी डॉलर की लागत से तैयार होगा एवं इसे तिश्मन स्पेयेर वेवरॉक में 250000 स्क्वायर फीट में स्थापित किया जायेगा। एप्पल के लिए इस टीडीसी का विशेष महत्व होगा। एप्पल इंक विश्व की सबसे बड़ी मोबाइल तकनीक कंपनी है तथा भारत में स्मार्ट फ़ोन का उपयोग तेज़ी से बढ़ रहा है। यह एप्पल द्वारा अमेरिका से बाहर केंद्र स्थापित करने की योजना का ही भाग है। इससे पहले जनवरी 2016 में एप्पल ने इटली में यूरोप का पहला आईओएस विकास केंद्र स्थापित करने की घोषणा की।