
ICC ने BCCI के साथ मिलकर टीम स्वच्छ क्लिनिक का शुभारम्भ किया|
2016-02-18 : हाल ही में, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 15 फरवरी 2016 को बीसीसीआई के साथ मिलकर टीम स्वच्छ क्लिनिक का शुभारम्भ किया। स्वच्छता क्लीनिक का शुभारंभ आईसीसी विश्व टी20 की मेजबानी करने वाले शहर से किया गया। इसका शुभारम्भ एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला हिमाचल प्रदेश से शुरू किया गया। यह कदम भारत को स्वच्छ बनाने हेतु राष्ट्रव्यापी सामाजिक आंदोलन की पहल के रूप में उठाया गया। इसका उद्देश्य स्वच्छता अभियान और भारत में शौचालय का उपयोग करने व खुले में शौच मुक्त भारत के निर्माण को बढ़ावा देना है। धर्मशाला के बाद जो भी शहर आईसीसी टी -20 विश्व कप की मेजबानी करेगा, अभियान को सफल बनाने के लिए वहां का दौरा किया जाएगा।
टीम स्वच्छ के बारे में :-
# आईसीसी और यूनिसेफ के तत्वावधान में आरम्भ किए गए अभियान में टीम स्वच्छ बीच की कड़ी है।
# दोनों संस्थाओं के बीच सामंजस्य स्थापित करके स्वच्छता और शौचालय के उपयोग को एक सामाजिक आंदोलन बनाना है।
# आईसीसी और यूनिसेफ के बीच पांच साल की वैश्विक साझेदारी की न्यूयॉर्क में अक्टूबर 2015 में घोषणा की गई।
# इस साझेदारी को भारत और अन्य देशों में आगे बढ़ने के लिए आईसीसी को मंच के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। जहां क्रिकेट लोकप्रिय खेल है, वहां इसके माध्यम से बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाया जायेगा।