
भारत में धार्मिक अध्ययन पर शोध हेतु "डेविड शूलमैन इसराइल" को पुरस्कार से सम्मानित किया गया|
2016-02-19 : हाल ही में, प्रख्यात भारतविद प्रोफेसर डेविड शूलमैन को 14 फ़रवरी 2016 को दक्षिण भारतीय संस्कृति और साहित्य के धार्मिक अध्ययन में उनके सफल अनुसंधान हेतु प्रतिष्ठित इसराइल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इजरायल के शिक्षा मंत्री नफ्ताली बेनेट ने पुरस्कार समिति के अनुमोदन को मंजूरी दी। प्रोफेसर शाऊल शाकेद ने इस समिति की अध्यक्षता की।
इजरायल पुरस्कार के बारे में :-
# इजरायल पुरस्कार इसराइल राज्य द्वारा चयनित व्यक्ति को सौंपा जाता है। इस पुरस्कार को सामान्यतया राज्य में सर्वोच्च सम्मान के रूप में माना जाता है।
# यह पुरस्कार इजरायली स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, क्नेस्सेट (इज़राइल की विधायिका) और सुप्रीम कोर्ट के अध्यक्ष की उपस्थिति में यरूशलेम राज्य के वार्षिक समारोह में प्रदान किया जाता है।
# पुरस्कार शिक्षा मंत्री बेन-ज़िय्योन दिनोर की पहल पर 1953 में आरम्भ किया गया। शिक्षा मंत्री बेन-ज़िय्योन दिनोर को भी 1958 और 1973 में इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
# 2015 में इजरायल इम्यूनोलॉजिस्ट जेलिंग एश्हर को जीवन विज्ञान के लिए इसराइल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।