Forgot password?    Sign UP
पोलिश निर्देशक

पोलिश निर्देशक "आंद्रेज ज़ुलाव्स्की" का निधन|


Advertisement :

2016-02-20 : हाल ही में, पोलिश निर्देशक आंद्रेज ज़ुलाव्स्की का 17 फरवरी 2016 को पोलैंड स्थित वॉरसा में लम्बे समय तक कैंसर से जूझने के पश्चात् निधन हो गया। वे 75 वर्ष के थे। ज़ुलाव्स्की पटकथा में अतियथार्थवाद के सम्मिश्रण के साथ अपनी बात रखने के लिए विशेष रूप से जाने जाते थे। वे डरावनी फिल्मों एवं भयावह फिल्मों में प्रेम और मानवीय दृष्टिकोण दिखाते थे। उनकी कुछ फिल्मों में ‘दैट मोस्ट इम्पोर्टेन्ट थिंग : लव, पजेशन एंड माय नाइट्स आर मोर ब्यूटीफुल देन योर डेज़’ काफी चर्चित रही।

उन्होंने अधिकतर यूरोपियन कला आधारित फिल्मों पर ही काम किया। ज़ुलाव्स्की उस समय फ्रांस चले गये जब उनकी दूसरी फिल्म ‘द डेविल’ को पोलैंड में प्रतिबंधित कर दिया गया। वर्ष 1975 में वे फिल्म की सफलता पर वापिस पोलैंड लौट आये तथा यहां उन्होंने दो वर्ष तक ‘ऑन द सिल्वर ग्लोब’ का निर्देशन किया। पोलिश सरकार द्वारा इस फिल्म के बनाये जाने पर रोक लगाने पर वे फ़्रांस चले गये जहां उन्होंने विवादास्पद एवं हिंसक फिल्में बनाई।

Provide Comments :


Advertisement :