फ्रांसिस्का शियावोन ने रियो ओपन का ख़िताब जीता|
2016-02-23 : हाल ही में, इटालियन महिला टेनिस खिलाड़ी फ्रांसिस्का शियावोन ने 21 फरवरी 2016 को अमेरिकी खिलाड़ी शेल्बे रोजर्स को 2-6,6-2,6-2 से हराकर रियो ओपन ख़िताब जीता। पाठको को बता दे की यह उनके करियर का सातवां ख़िताब है। वे वर्ष 2010 का फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लैम टाइटल भी जीत चुकी हैं। उनका जन्म 23 जून 1980 को मिलान, इटली में हुआ। वह ग्रैंड स्लैम टाइटल जीतने वाली पहली इटालियन खिलाड़ी बनीं। वर्ष 2013 में उन्होंने लौर्देस डोमिंगोज़ को हराकर मर्राकेच ग्रैंड प्री टाइटल जीता।