Forgot password?    Sign UP
रॉनी ओ सुलिवान ने वेल्श ओपन का खिताब जीता|

रॉनी ओ सुलिवान ने वेल्श ओपन का खिताब जीता|


Advertisement :


2016-02-23 : हाल ही में, रॉनी ओ सुलिवान ने 21 फरवरी 2016 को कार्डिफ में खेले गये स्नूकर मुकाबले में नील रॉबर्टसन को 9-5 से हराकर चौथा वेल्श ओपन खिताब जीता। आस्ट्रेलिया के रॉबर्टसन ने पहले सत्र में 5-2 से बढ़त बना ली थी, लेकिन 40 वर्षीय ओ सुलिवान ने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ वापसी करते हुए जीत हासिल की और खिताब अपने नाम कर लिया। यह सुलिवान का 28वां रैंकिंग ख़िताब था, उनसे पूर्व हिग्गिंस एवं स्टीव डेविस संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।

रॉनी ओ सुलिवान के बारे में :-

# वे एक इंग्लिश स्नूकर खिलाड़ी हैं।

# वे इस समय के सबसे सफल स्नूकर खिलाडियों में गिने जाते हैं।

# विभिन्न खेल विशेषज्ञों ने उन्हें प्राकृतिक रूप से चैंपियन का दर्जा भी दिया है।

# वे अपने स्वभाव के कारण भी काफी चर्चित रहे हैं, वे कई बार खेल से रिटायर हो जाने की धमकी भी दे चुके हैं।

# उन्होंने 10 वर्ष की आयु में सेंचुरी ब्रेक का रिकॉर्ड बनाया था।

# उनकी सर्वाधिक ब्रेक्स 15 वर्ष की आयु में आयीं।

# वे वर्ष 1992 में पेशेवर स्नूकर खिलाड़ी बने एवं शीघ्र ही उन्हें ‘द राकेट’ के नाम से प्रसिद्धी मिलनी आरंभ हो गयी।

# वे मास्टर्स जीतने वाले भी सबसे कम आयु के खिलाड़ी हैं।

# उन्होंने सेंचुरी ब्रेक्स का रिकॉर्ड (807) भी बनाया।

वेल्श ओपन ख़िताब एक बारे में :-

# यह पेशेवर रैंकिंग स्नूकर टूर्नामेंट है।

# इसे वेल्श प्रोफेशनल चैंपियनशिप के स्थान पर आरंभ किया गया जिसे 1980 में आरंभ किया गया था।

# टूर्नामेंट आरंभ होने पर वर्ष 1992 से मार्क विलियम्स एकमात्र वेल्श खिलाड़ी थे जिन्होंने वर्ष 1996 एवं 1999 में ख़िताब जीता।

# जॉन हिग्गिंस एवं रॉनी ओ सुलिवान दोनों ने ही चार-चार ख़िताब जीते हैं।

# जॉन हिग्गिंस वर्ष 2015 के वेल्श ओपन के विजेता थे।

Provide Comments :


Advertisement :