
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के अध्यक्ष पद हेतु न्यायमूर्ति एचएल दत्तू के नाम की घोषणा की गयी|
2016-02-24 : हाल ही में, सर्वोच्च न्यायालय पूर्व प्रधान न्यायाधीश एचएल दत्तू को 23 फरवरी 2016 को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) का प्रमुख चुना गया। एनएचआरसी के पूर्व प्रमुख केजी बालाकृष्णन के सेवानिवृत्त होने के बाद पिछले आठ महीने से यह पद खाली था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली एक समिति ने इस पद के लिए दत्तू के नाम को मंजूरी दी।
प्रधानमंत्री के अलावा इस समिति में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और राज्यसभा के उपसभापति पीजे कुरियन शामिल थे। न्यायमूर्ति एचएल दत्तू 2 दिसंबर 2016 को भारत के प्रधान न्यायाधीश के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। एनएचआरसी का अध्यक्ष पद संभालने के बाद उनका कार्यकाल पांच साल का होगा।