Forgot password?    Sign UP
उदय कुमार एमएसईआई (MSEI) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किये गये|

उदय कुमार एमएसईआई (MSEI) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किये गये|


Advertisement :

2016-02-25 : हाल ही में, मेट्रोपोलिटन स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (एमएसईआई) ने 22 फ़रवरी 2016 को उदय कुमार को प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद पर नियुक्त किया। उदय कुमार की नियुक्ति भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा अनुमोदित की गयी। इस पद पर नियुक्ति हेतु उम्मीदवार का चयन शॉर्ट लिस्टिंग की प्रक्रिया के बाद चयन समिति द्वारा आयोजित साक्षात्कार के माध्यम से होता है। इसके बाद सेबी मंजूरी प्रदान करती है।

उदय कुमार के बारे में :-

# उदय कुमार स्टॉक एक्सचेंज प्रशासन, पूंजी बाजार, कोष संग्रह पुनर्गठन, विलय और अधिग्रहण के कार्यों में दो दशकों से अधिक समय का अनुभव रखते हैं।

# एमएसईआई से पहले वह मेट्रोपोलिटन क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रहे।

# उन्हीने जेएम फाइनेंशियल, जेएम मॉर्गन स्टेनली, सेंट्रम कैपिटल और फॉर्च्यून फाइनेंशियल के साथ भी काम किया है।

MSEI के बारे में :-

# मेट्रोपोलिटन स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेड एमसीएक्स स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड सामान्यतया (एमसीएक्स-एक्स) के रूप में जाना जाता है।

# यह भारत का सबसे नया और देश के तीन शेयर प्रतिभूति बाजार नियामक सेबी द्वारा मान्यता प्राप्त बाजारों में से एक है।

# यह पूंजी बाजार, वायदा एवं विकल्प, मुद्रा डेरिवेटिव, ब्याज दर वायदा (आईआरएफ) और ऋण बाजार क्षेत्रों में व्यापार के लिए एक, इलेक्ट्रॉनिक पारदर्शी और उच्च तकनीक मंच प्रदान करता है।

Provide Comments :


Advertisement :