Forgot password?    Sign UP
पश्चिम बंगाल सरकार ने आदिवासी गोरखाओं के लिए दो कार्य बलों का गठन करने की घोषणा की|

पश्चिम बंगाल सरकार ने आदिवासी गोरखाओं के लिए दो कार्य बलों का गठन करने की घोषणा की|


Advertisement :

2016-02-25 : हाल ही में, पश्चिम बंगाल सरकार ने 24 फरवरी 2016 को राज्य में रहने वाले आदिवासियों और गोरखाओं के विकास हेतु दो कार्य बलों के गठन के निर्णय की घोषणा की। एक टास्क फोर्स तराई-दुआर क्षेत्र के आदिवासियों और दूसरा गोरखा राज्य के उत्तरी भाग में रहने वाले दार्जिलिंग हिल्स क्षेत्र के लिए काम करेगा। यह निर्णय राज्य मंत्रिमंडल की आयोजित बैठक में 17 फरवरी 2016 को लिया गया।

इसकी घोषणा राज्य खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अरूप बिस्वास ने दुआर सिलीगुड़ी तराई भारतीय नेपाली विकास मंच (डीएसटीबीएनडीबी) द्वारा आयोजित बैठक में 24 फरवरी को की। इससे पहले राज्य सरकार ने उत्तर बंगाल क्षेत्र में लेपचा, भूटिया, शेरपा, तमन्गस, मंगार्स और खुंबू-रईस में रहने वाले लोगों के लिए छह प्राधिकरण विकास बोर्ड का गठन किया था।

Provide Comments :


Advertisement :