 
								केंद्र सरकार ने आय के दोहरे कराधान से बचने हेतु भारत-मालदीव समझौते को मंजूरी प्रदान की|
                                    2016-02-26 : हाल ही में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 24 फरवरी 2016 को अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन से आय के दोहरे कराधान से बचने के लिए भारत और मालदीव के बीच समझौते को मंजूरी दे दी। यह समझौता भारत और मालदीव की एयरलाइन उद्यमों के लिए कर निश्चितता प्रदान करेगा। यह समझौता दोनों देशों के बीच अंतरराष्ट्रीय हवाई यातायात के आवागमन में विमानों के संचालन से प्राप्त आय में छूट प्रदान करेगा। 
इससे दोहरे कराधान से भारत और मालदीव को राहत मिलेगी।  उत्पाद या उद्यम जिस देश से सम्बंधित होगा वही देश अंतरराष्ट्रीय यातायात में विमान के संचालन से लाभ पर कर लागू करेगा। और इससे आपसी समझौते की प्रक्रिया कठिनाइयों या संदेह, जो व्याख्या या समझौते के आवेदन के दौरान उत्पन्न होंगे उनका समाधान करेगा।
									
 
							 
												