
विनोद राय बने बैंक बोर्ड ब्यूरो के नए चेयरमैन|
2016-02-28 : पूर्व सीएजी विनोद राय को बैंक बोर्ड ब्यूरो का नया चेयरमैन बनाया गया है। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने रविवार को यह जानकारी दी है। माना जा रहा है कि बैंक बोर्ड ब्यूरो के निर्माण के मामले में डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहर लगने के बाद राय को इसका चेयरमैन बनाने का फैसला लिया गया है। ब्यूरो के प्रमुख के रूप में अब राय पीएसयू बैंकों के प्रमुखों की नियुक्ति के लिए जिम्मेदार होंगे।
सूत्रों के अनुसार, पिछले एक सप्ताह से राय को बोर्ड का चेयरमैन बनाने पर भाजपा सरकार विचार करती आ रही थी। बैंक बोर्ड ब्यूरो पब्लिक सेक्टर बैंकों के लिए एक स्वतंत्र कंसलटेंट के रूप में काम करेगा। आने वाले दिनों में राय विभिन्न बैंकों के प्रमुखों की नियुक्ति के लिए भी जिम्मेदार होंगे। यूपीए-2 के दौरान सीएजी के रूप में राय अपने निर्णयों के कारण लगातार विवादों में रहे थे।