Forgot password?    Sign UP
वाइस एडमिरल एचसीएस बिष्ट ने पूर्वी नौ सेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ का पद भार संभाला|

वाइस एडमिरल एचसीएस बिष्ट ने पूर्वी नौ सेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ का पद भार संभाला|


Advertisement :

2016-03-01 : वाइस एडमिरल एच।सी।एस बिष्ट, एवीएसएम ने वाइस एडमिरल सतीश सोनी, पीवीएसएम, एवीएसएम, एनएम, एडीसी से पूर्वी नौ सेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ का पद भार ग्रहण किया। एडमिरल बिष्ट ने रस्मी गारद और पूर्वी नौ सेना कमान के विभिन्न जहाजों तथा प्रतिष्ठानों के नौ सेनाकर्मियों की प्लाटूनों का निरीक्षण किया। वाइस एडमिरल सतीश सोनी 40 वर्षों के सेवाकाल के बाद सेवानिवृत्त हुए।

वाइस एडमिरल एचसीएस बिष्ट के बारे में :-

# वाइस एडमिरल बिष्ट ने सैनिक स्कूल (घोड़ाखाल, नैनी‍ताल), राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (पुणे), रॉयल नेवल स्टॉफ कॉलेज (ग्रीनविच, इंग्लैंड), कॉलेज ऑफ नेवल वारफेयर (मुंबई) और राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज (नई दिल्ली) में शिक्षा प्राप्त की।

# उन्हें 1 जुलाई 1979 को नौ सेना में कमीशन प्रदान किया गया। वाइस एडमिरल बिष्ट ने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया।

# वे एएसडब्यू कारवेट आईएनएस अजय के कार्यकारी अधिकारी, पूर्वी बेड़े, विशाखापत्तनम में फ्लीट गनरी अधिकारी, मिसाइल कारवेट आईएनएस कोरा के कमांडिंग ऑफिसर इत्यादि पदों पर काम कर चुके हैं।

Provide Comments :


Advertisement :