
हॉलीवुड अभिनेता जॉर्ज केनेडी का निधन|
2016-03-02 : हाल ही में, हॉलीवुड फिल्मो के अभिनेता जॉर्ज केनेडी का 91 वर्ष की आयु में 28 फरवरी 2015 को बोइसे इडाहो में निधन हो गया। केनेडी को 1968 की फिल्म ‘कूल हैंड ल्यूक’ में शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता की श्रेणी में ऑस्कर से सम्मानित किया गया। वह अर्थक्वेक और एअरपोर्ट जैसी फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई दिए। उनकी अन्य फिल्मों, द डर्टी डर्जन, इगर सेंक्शन, एअर पोर्ट, गन्स ऑफ मेग्नीफिसेंट सेवन, डांट कम नोकिंग, द गैंबलर एंड डेथ ऑन द नाइल शामिल हैं।