Forgot password?    Sign UP
पूर्व लोकसभा स्पीकर

पूर्व लोकसभा स्पीकर "पी ए संगमा" का निधन|


Advertisement :

2016-03-04 : हाल ही में, पूर्व लोकसभा स्पीकर पूर्नो अजितोक संगमा का 4 मार्च 2016 को निधन हो गया। वे 68 वर्ष के थे। उनके परिवार में उनकी बेटी अगाथा संगमा है जो राज्य मंत्री रह चुकी हैं। उनके पुत्र कोनार्ड संगमा भी मेघालय विधानसभा में विरोधी दल के नेता रह चुके हैं। पी ए संगमा का जन्म 1 सितंबर 1947 को मेघालय में हुआ। उन्होंने शिलांग से स्नातक और फिर असम के डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की उपाधि ली। इसके बाद उन्होंने एलएबी भी की।

संगमा 1996 से 1998 के दौरान लोकसभा के अध्यक्ष रहे एवं 1988 से 1990 तक मेघालय के मुख्यमंत्री भी रहे। तथा संगमा ने 2 जनवरी 2013 में नेशनल पीपुल्स पार्टी की स्थापना की थी। उनकी पार्टी मेघालय विधानसभा चुनाव 2013 में दो सीटें जीतने में कामयाब रही। और वे नौ बार लोक सभा सदस्य रहे – छ्ठी, सातवीं, आठवीं, दसवीं, ग्यारहवीं, बारहवीं, तेरहवीं, चौदहवीं एवं पद्रहवीं लोक सभा के सदस्य रहे। बता दे की उन्होंने वर्ष 2012 में राष्ट्रपति चुनाव में प्रणब मुखर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ा था।

Provide Comments :


Advertisement :