दिल्ली बना एचपीवी वैक्सीन लांच करने वाला भारत का पहला राज्य|
2016-03-04 : हाल ही में, दिल्ली ने 29 फ़रवरी 2016 को सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के लिए मानव पेपिलोमा वायरस (एचपीवी) वैक्सीन लांच किया इसके साथ ही वह देश का पहला राज्य बन गया। एचपीवी वैक्सीन लोगों को लगभग 150 प्रकार के एचपीवी एस (HPVs), जिनमें से कुछ गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर (सर्वीकल कैंसर) का कारण बन सकते हैं, से बचाता है।