Forgot password?    Sign UP
आईएफसी (IFC) ने जापान में 30 करोड़ रू. का मसाला बांड लॉन्च किया|

आईएफसी (IFC) ने जापान में 30 करोड़ रू. का मसाला बांड लॉन्च किया|


Advertisement :

2016-03-06 : हाल ही में, विश्व बैंक समूह की कंपनी आईएफसी ने 1 मार्च 2016 को अपना पहला उरिदाशी मसाला बांड लांच किया। इसके माध्यम से वह जापान के निवेशकों से 30 करोड़ जुटाएगी जिसका निवेश भारत में निजी क्षेत्र में किया जाएगा। आईएफसी ने टोक्यो में की गई घोषणा में कहा कि बांड की परिपक्वता अवधि तीन वर्ष है। यह आईएफसी के मसाला बांड पर आधारित है, जिसके माध्यम से भारत में निवेश करने के लिए वैश्विक निवेशकों से 1.7 अरब डॉलर जुटाए गए हैं।

हमारे पाठकों को बता दे की मसाला बांड रुपया मूल्य वाले बांड का लोकप्रिय नाम है, जिसे सिर्फ विदेशी निवेशकों को ही बेचा जाता है जबकि उरिदाशी बांड जापान में घरेलू निवेशकों को बेचा जाता है। जेपी मोर्गन इस बांड की एकमात्र व्यवस्थापक है, जबकि हिनोमारू सिक्योरिटीज कंपनी लिमिटेड वितरक एजेंसी है।

Provide Comments :


Advertisement :